हमारे देश में देवियों की पूजा की जाती है, बेटिओं को लक्ष्मी का रूप माना
जाता है, फिर भी आज हमारे देश में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध
को अंजाम दिया जाता है | गर्भपात के दौरान मारी जाने वाली बच्चियों कि
जगह खुद को रखकर कल्पना कीजिये तो रूह तक कांप उठेगी | कैसा
लगता होगा उन्हें ? क्या सोचती होंगी वे ?शायद वे भी कुछ कहना चाहती
होंगी अपनी माँ से ,अपने परिवार वालों से
............कन्या भ्रूण हत्या महा पाप है.........!
1 comment:
perfectly said
Post a Comment